डर लगता है...
अब केसे कहु दर - ब - दर लगता हे ,
की तूझे खोने से बहोत डर लगता हे ।
.
रूस जाऐ जो गर तु पल भर भी ,
तो लगता हे लम्हा हर ठहेरने लगता हे।
.
पास हो तुम तो जैसे सजा शहेर लगता हे,
वरना तो हर लम्हा बेखबर लगता हे ।
.
देकर खुदा ने तुमको जेसे किया हो मेरे
कर्मो को सर्भर लगता हे ,
अब लोगो के तानो का असर
बेअसर लगता हे ।
.
कि हा, तुझे खोने से बहोत डर लगता है ।