Aksharathalukal

चाहता बहोत हे ❣️


मुझे पता हे वो जताता कम हे पर
चाहता बहोत हे।

केह दे वो बहोत कुछ कम लफ्जो में
 शर्माता बहोत हे।

 उम्र में मुझसे बडा हे वो पर उम्र से
अपनी राबता  हे।

दिलों का सबे बड़ा आमिर हे वो लोगो
को सिदत से अपना जो बनाता हे।

मेरा प्यार मेरा गुरुर मेरा गुरु सब वो
जज़्बात सारे सिखाता हे।

बडा ही जिम्मेदार और शयाना हे वो पर
 सत्ताता बहोत हे..❤️